नई दिल्ली। कन्ज्यूमर टू बिजनेस डेटा मार्केटप्लेस में से एक आईसमा आई.सोशल लॉन्च करने के साथ ही पूरे भारत में ‘माईडेटामाइएसेट’ अभियान की शुरुआत कर रहा है। यह यूजर्स को डेटा, सोशल एंगेजमेंट और ब्रांड की बातचीतों को रिवॉड्र्स और पेमेंट्स में बदलने की सहूलियत देता है, साथ ही यूजर के विवेक में गोपनीयता भी बनाए रखता है।
I.Social संस्थाओं को बेहतर पहुंच पाने
आईसमा के सीईओ और संस्थापक अंकित चौधरी ने कहा कि कंपनी ‘मेरा डेटा मेरी संपत्ति’ के संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक अभियान चलाएगा, जिसमें यूजर्स को डेटा को संपत्ति के रूप में समझने के बारे में सिखाया जाएगा और उन्हें इसे मॉनेटाइज करने मौका भी दिया जाएगा। बिजनेस के नजरिये से आई.सोशल संस्थाओं को बेहतर पहुंच पाने और हाइपरलोकल प्रारूप में ज्यादा इंटरेक्शन के लिए उपभोक्ताओं के प्रासंगिक बर्तावों के साथ काम करने में सक्षम करता है।