शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:45:23 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / पैन इंडिया मैनेज्ड सर्विसेज के लिए Airtel ने एरिक्सन के साथ साझेदारी रिन्यू
Airtel renews partnership with Ericsson for Pan India Managed Services

पैन इंडिया मैनेज्ड सर्विसेज के लिए Airtel ने एरिक्सन के साथ साझेदारी रिन्यू

नई दिल्ली। टेलीकाम मेजर भारती एअरटेल (Bharti Airtel) ने पैन इंडिया मैनेज्ड सर्विसेज (Pan India Managed Services) के लिए स्वीडिश गियर मेकर एरिक्सन (Ericsson) के साथ अपनी साझेदारी को रिन्यू किया है। दोनों कम्पनियों ने आज साझा बयान में यह जानकारी दी। दोनों के बीच तीन साल का करार हुआ है, जिसके तहत एअरटेल इस साल एरिक्सन आपरेशन इंजन (Ericsson) लॉन्च करेगा।

दोनों ने मिलकर किए 2G, 3G, 4G प्रोविजन और 5G लाइव ट्रायल

इस साझेदारी में नेशन वाइड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित सर्विसेज, नेटवर्क और आईटी आटोमेशन शामिल हैं, जो एअरटेल इंडिया (Airtel India) के मोबाइल आपरेशंस में मददगार साबित होंगे। एरिक्सन ने कहा है कि वह भारत में एअरटेल नेटवर्क आपरेशंस सेंटर और फील्ड मेंटेंनेंस का काम भी देखेगा। इससे एअरटेल को देशभर में अपना नेटवर्क बेहतर करने में मदद मिलेगी। Airtel और Ericsson की लम्बी अवधि की साझेदारी में 2जी, 3जी, 4जी प्रोविजन और सबसे ताजातरीन 5जी लाइव ट्रायल शामिल रहे हैं।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *