नई दिल्ली। टेलीकाम मेजर भारती एअरटेल (Bharti Airtel) ने पैन इंडिया मैनेज्ड सर्विसेज (Pan India Managed Services) के लिए स्वीडिश गियर मेकर एरिक्सन (Ericsson) के साथ अपनी साझेदारी को रिन्यू किया है। दोनों कम्पनियों ने आज साझा बयान में यह जानकारी दी। दोनों के बीच तीन साल का करार हुआ है, जिसके तहत एअरटेल इस साल एरिक्सन आपरेशन इंजन (Ericsson) लॉन्च करेगा।
दोनों ने मिलकर किए 2G, 3G, 4G प्रोविजन और 5G लाइव ट्रायल
इस साझेदारी में नेशन वाइड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित सर्विसेज, नेटवर्क और आईटी आटोमेशन शामिल हैं, जो एअरटेल इंडिया (Airtel India) के मोबाइल आपरेशंस में मददगार साबित होंगे। एरिक्सन ने कहा है कि वह भारत में एअरटेल नेटवर्क आपरेशंस सेंटर और फील्ड मेंटेंनेंस का काम भी देखेगा। इससे एअरटेल को देशभर में अपना नेटवर्क बेहतर करने में मदद मिलेगी। Airtel और Ericsson की लम्बी अवधि की साझेदारी में 2जी, 3जी, 4जी प्रोविजन और सबसे ताजातरीन 5जी लाइव ट्रायल शामिल रहे हैं।