नई दिल्ली। देश में 4जी नेटवर्क को मजबूती देने और 5जी सेवाओं की तैयारी के लिए भारती एयरटेल ने फिनलैंड की दिग्गज कंपनी नोकिया के साथ करीब 7,636 करोड़ रुपये की डील की है। इस साझेदारी के तहत नोकिया देश के नौ सर्किल्स में एयरटेल की 5जी नेटवर्क क्षमता को विकसित करने के लिए जरूरी उपकरण लगाएगी।
नोकिया लगाएगी स्पेक्ट्रम बैंड की 3,00,000 रेडियो यूनिट्स
इस साझेदारी के तहत नोकिया स्पेक्ट्रम बैंड की 3,00,000 रेडियो यूनिट्स लगाएगी, जिससे भविष्य में 5जी कनेक्टिविटी के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार की जाएगी। भारती एयरटेल के एमडी और सीइओ (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि हम पिछले एक दशक अधिक समय से नोकिया के साथ काम कर रहे हैं और अपनी क्षमता और नेटवर्क कवरेज को और दुरुस्त करने के लिए हम नोकिया के एसआरएएन उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे।
5जी सेवाओं के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार
भारती एयरटेल 5जी सेवाओं की तैयारी में लगी है। नोकिया के प्रेसिडेंट एवं सीइओ राजीव सूरी ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से भारती एयरटेल के साथ काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से एयरटेल के ग्राहकों के बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी और साथ ही भविष्य में 5जी सेवाओं के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार होगी।