जयपुर। पिछले कुछ महीनों से DTH industry में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस industry में डिश टीवी को पछाड़ कर अभी Tata Sky टॉप पर बना हुआ है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि जल्दी ही Tata Sky से यह तमगा छिन जाए…? दरअसल ऐसी खबरें हैं कि इस इंडस्ट्री से जुड़ी दो बड़ी डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनियां जल्दी ही आपस में विलय करने वाली हैं।
Airtel Digital TV और Dish TV का जल्द विलय
खबरों के मुताबिक Airtel Digital TV और Dish TV का जल्दी ही विलय होने वाला है। दोनों डीटएच सेवा प्रदाताओं के बीच विलय की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि डिश टीवी और एयरटेल डिजिटल टीवी के बीच हुए किसी भी एग्रीमेंट को लेकर अभी कुछ भी सामने नहीं आया है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल की डायरेक्ट-टु-होम (DTH) यूनिट एयरटेल डिजिटल TV, प्राइवेट इक्विटी फर्म वॉरबर्ग पिंकस और एस्सेल ग्रुप की डिश TV तीनों कंपनियां समझौते के लिए राजी हो गई हैं। हालांकि विलय की रकम का अभी खुलासा नहीं हुआ है।