दिल्ली. एम्स में और बेहतर सुविधाएं देने और लंबी वेटिंग लिस्ट को छोटा करने के लिए सरकार 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। सरकार एम्स को विश्व स्तरीय मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए ये निवेश कर रही है। सीएनबीसी आवज़ के सूत्रों के मुताबिक इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार इसे दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी में शामिल करना चाहती है। यह रकम अत्याधुनिक तकनीक अनुसंधान के साथ ही ढांचागत बदलाव विदेशी शिक्षकों की नियुक्ति में खर्च की जायेगी। ले आउट डिजाइन कंसल्टंट जैसे शुरुआती खर्चों के लिए 550 करोड़ की रकम की आवश्यकता होगी।
