मुंबई. अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन एआईएफ ने एबिलिटी बेस्ड लिवलिहुड एम्पॉवरमेंट एबल प्रोग्राम के तहत कौशल प्रशिक्षण पूरा करने पर 107 युवाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के कमिश्नर फॉर पर्संस विथ डिस्एबिलिटी रूचेश जयवंशी ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इन दृष्टिहीन एवं विकलांग युवाओं को रिटेल हॉस्पिटलिटी एवं फिजियोथेरेपी में प्रशिक्षण दिया गया तथा एआईएफ के इंप्लीमेंटिंग पार्टनर एनएबी और चेशायर होम्स मुंबई द्वारा प्रि.एम्प्लॉयमेंट प्रशिक्षण दिया गया। एआईएफ के कंट्री डायरेक्टरए मैथ्यू जोसेफ ने कहा भारत में 2 प्रतिशत से कम विकलांग रोजगार करते हैं इसलिए एबल प्रोग्राम विकलांगों को रोजगार का प्रशिक्षण देकर उद्योग के इस परिदृश्य में बदलाव ला रहा है। आज तक हम भारत के 19 राज्यों में 14000 विकलांगों को प्रशिक्षण दे चुके हैं और हम इस साल 2500 अन्य लोगों को प्रशिक्षण देंगे।

????????????????????????????????????