क्षेत्र में सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम होगा वही लोगों को समय की भी बचत होगी – कृषि विपणन मंत्री
जयपुर। कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा शनिवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे, मंत्री मीणा ने नगर परिषद क्षैत्र के वार्ड संख्या 36,43,44,45,46,47,48,52,53,54 में सड़कों का शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि नगर परिषद क्षैत्र के आधे से ज्यादा वार्ड में विधायक कोटे से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, इससे जहां यातायात सुगम होगा वही लोगों के आवागमन में समय की बचत होगी, सड़क आमजन की मूलभूत आवश्यकता है, क्षेत्र में अच्छी सड़कें विकास की सूचक होती है, मेरा लक्ष्य है दौसा विधानसभा क्षेत्र के हर गली मोहल्ले को अच्छी सड़कें बनाना, आप पूरे क्षेत्र में देख सकते हैं सड़कों का निर्माण अनेक जगह पूर्ण हो चुका है, वही क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, मंत्री मीणा ने कहा कि शीघ्र पेयजल की सौगात भी मिलने वाली है, पाइप लाइन हेतु आवंटित125 करोड़ रूपए के टेंडर हो चुके हैं, कुछ ही समय में क्षेत्र में आपको पानी की टंकियां नजर आने लगेगी, क्षैत्र के लोगों को मेरा वादा है कि पेयजल समस्या से पूर्ण तरह से निजात मिलेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।