मुंबई| बटाम के अधिकारियों, इंडोनेशिया की सरकार तथा डीक्लिनिक के बीच दक्षिण एशिया क्षेत्र के सबसे बड़े ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट के लिए समझौता हुआ। 140 मिलियन अमरीकी डॉलर के इस प्रोजेक्ट से ब्लॉकचेन की भूमिका पर बड़ा असर पड़ेगा, जो उसके द्वारा हैल्थकेयर में खासकर प्रदाताओं और उपभोक्ताओं के लिए निभाई जाती है। डीक्लिनिक ने इस प्रोजेक्ट के लिए डिलॉयट एंड टूश फाईनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेस पीटीई लिमिटेड को मुख्य एडवाईजर नियुक्त किया है। बटाम ब्लॉकचेन और मेडिकल टेक्नॉलॉजी सर्विस की प्रगति के लिए के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलैंस होगा। डॉ. रिचर्ड सतूर (सीईओ, डीक्लिनिक) ने कहा, ‘लंबे समय से संगठन व सरकार मरीज के हैल्थकेयर के स्टेटिक इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ रिकॉर्ड रखते आए हैं।
Tags Agreement between BP Batam and Dclinic Dclinic news hindi news hindi samachar jaipur news
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …