अहमदाबाद. भारत के अग्रणी टाइल्स ब्रांड में से एक एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीआइएल) 23 सितंबर, 2021 को अपना राइट्स इश्यू खोलने वाली है। इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग कुछ निश्चित बकाया उधारी के भुगतान/पूर्व भुगतान के लिए, कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। राइट्स इश्यू प्रति शेयर 100 रुपए की किमत पर पेश किया गया है जो 3 सितम्बर को 166 रुपए प्रति शेयर की किमत से 40 प्रतिशत कम है। राइट्स इश्यू 7 अक्टूबर, 2021 को बंद होगा। एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने कहा कि कंपनी ने हाल के दिनों में कर्ज को कम करने, टाइल्स और निर्माण सामग्री के मुख्य व्यवसाय को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं।
Tags AGL hindi news
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …