नई दिल्ली. एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष-22 में विकास की मजबूत गति जारी रखने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी को उम्मीद है कि भोगौलिक एवं उत्पाद विस्तार के साथ कम कैपेक्स और विस्तार के लिए असेट लाइट मॉडल के चलते चालू वित्तीय वर्ष में सेल्स और मार्जिन बढ़ेगा। कंपनी ने हाल ही में रु 225 करोड़ के राइट्स इश्यू की घोषणा की है। इस धनराशि का उपयोग ऋण कम करने और विस्तार के प्रयोजन के लिए किया जाएगा। कंपनी के एमडी कमलेश पटेल ने बताया कि वित्तीय वर्ष-21 की चौथी तिमाही में कंपनी ने नेट सेल्स में 68 फीसदी बढ़ोतरी और नेट मुनाफे में 181 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी। इस तिमाही के लिए निर्यात में भी 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले समय के दौरान कंपनी बी2बी से बी2सी बिजनेस मॉडल की ओर रूख कर गई हैए इस दौरान कंपनी ने विस्तार के लिए असेट लाईट एवं कैपिटल लाईट मॉडल पर ध्यान केन्द्रित किया है। कंपनी ने अपने रीटेल टच पॉइन्ट्स को 10,000 से अधिक तथा एक्सक्लुजिव शोरूमों की संख्या को 500 से अधिक तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। आने वाले समय में कंपनी ने अपनी रीटेल सेल्स को बढ़ाकर कुल सेल्स का 50 फीसदी करने की योजना बनाई है।