शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 06:37:52 PM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / रेप के बाद लगाई आग तो महिला ने शख्स को भी खींचकर जिंदा जलाया

रेप के बाद लगाई आग तो महिला ने शख्स को भी खींचकर जिंदा जलाया


मालदा. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक महिला के साथ रेप के बाद उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया हैं। इस दौरान महिला ने आरोपी को भी आग की लपटों में खींच लिया। इसमें आरोपी की मौत हो गई। जबकि महिला का मालदा मेडिकल कॉलेज एडं हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पीडि़त महिला मानिकचंद पुलिस थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में रहती है। कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उसकी एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। महिला का दावा है कि आरोपी व्यक्ति अक्सर उसे परेशान करता था और सोमवार को वह उस समय उसके घर में घुस आया जब कोई नहीं था। पुलिस को दिए बयान के मुताबिक आरोपी ने उसका रेप किया और जिंदा आग के हवाले कर दिया लेकिन महिला ने आरोपी को भी आग की लपटों में खींच लिया। इस दौरान कमरे से धुंआ निकलता देख पड़ोसियों को शक हुआ उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां आरोपी व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

Check Also

छोटा ऋण, बड़ा प्रभाव: ‘चेक आउट फाइनेंसिंग’ भारत की उपभोक्ता अर्थव्यवस्था को कैसे बढ़ावा दे रहा

Jaipur. महामारी के प्रभाव के बीच, भारत में एक अभूतपूर्व डिजिटल परिवर्तन (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *