जेडीए परिसर में वकीलों ओर स्टांप विक्रेताओं को बेठने के लिए सीट तो मिली लकिन ना तो उनकी सीट पर कोयी छत है ओर ना ही कोई शेड है हालत यह है कि तेज गर्मी में इन लोगों को तपना पड़ रहा है ओर बारिश में तो हाल ओर भी बुरा हो जाता है इनको अपने कागजातों को भीगने से बचाने के लिए नागरिक सेवा केंद्र की शरण लेनी पढ़ती है. अभी हाल ही में जेडीए परिसर में करोड़ो रूपीए लगा कर सरकारी अधिकारियों के लिए व सरकारी कार्यालयों के लिए नई बिल्डिंग का निर्माण किया गया वाहन पार्किंग की शानदार बनायी गयी है. लेकिन आम नागरिकों को कागजी कार्रवाई में सेहयोग करने वाले प्रतिष्ठित वकिलो ओर स्टांप विक्रेताओं का बुरा हाल कर रखा है
