मुंबई. आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड अपनी सेंच्युरी एसआइपी में 50 लाख रुपए तक का लाइफ कवर दे रही है। पहले सीएसआइपी को केवल विशिष्ट इक्विटी योजनाओं के साथ पेश किया जाता था लेकिन अब निवेशक सीएसआइपी सुविधा के साथ चुनिंदा ऋण योजनाओं में निवेश करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह लाइफ कवर निवेश की पूरी अवधि या निवेशक की 60 वर्ष की आयु जो भी पहले हो तब तक के लिए वैध रहेगा। कंपनी के सीईओ ए. बालासुब्रमण्यन ने कहा है कि इस पेशकश के जरिए हम हमारे निवेशकों को दीर्घअवधि में निवेश के लिए
प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
