नई दिल्ली. स्पोट्र्सवीयर ब्रांड एडिडास ने अपना अभियान ‘इम्पॉसिबल इज नथिंगÓ रोहित शर्मा, मनप्रीत सिंह, मीराभाई चान्नु, सिमरनजीत कौर तथा लवविना बोरगोहाई जैसे एथलीट्स की आवाज में शुरू किया है। एडिडासखिलाडिय़ों को खेल की अपनी यात्रा में प्रेरित करने में अग्रणी रहा है। यह अभियान एथलीट्स का ज्यादा उद्देश्य के लिए समान करता है ताकि एथलीट्स की यात्रा के जरिए खिलाडिय़ों की यात्रा की संभावनाएं देखने की भावनाओं की शुरुआत हो। खेल की ऊर्जा को निखारते हुए एडिडास निरंतरता के नैरिटिव को आगे ले आया है।
