जयपुर. भारत में होली का त्योहार बेहद ही पॉपुलर है। आज देशभर में जहां रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है शेयर बाजार में भी होली के रंग में रंगे कई कलरफुल स्टॉक हें जो आपके पोर्टफोलियो में रंग भरने को तैयार हैं। ऐसे में निवेशकों के पास भी होली पर अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरा चुनने का मौका है जिससे अगले होली तक उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सके। एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस भी कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हें। हम यहां ऐसे ही 5 शेयर के बारे में बता रहे हें जो आगे आपको अच्छी रिटर्न दे सकें।
आउटपरफॉर्म कर सकता है बाजार
एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि अगले एक साल के दौरान शेयर बाजार आउटपरफॉर्म कर सकता है। मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी Goldman Sachs ने भारत की रेटिंग बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है। Goldman Sachs के रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार द्वारा संभावना जताई जा रही है कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की फिर से वापसी हो सकती है। गोल्डमैन सॉक्स के अनुमानों के मुताबिक अगले एक साल में निफ्टी 12500 के स्तर को पार कर सकता है। इसके पहले यह अनुमान 11700 था।
Holi Stocks: दे सकते हैं अच्छा रिटर्न HUL
HUL लीडिंग एफएमसीजी कंपनी है जो फूड्स, बेवरेजेज, क्लीनिंग एजेंट्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, वाटर प्यूरीफायर और कंज्यूमर गुड्स बनाती है। कंपनी के होम केयर कारोबार में तेजी है। तीसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कारोबार, फूड्स एंड रिफ्रेशमेंट कारोबार में भी बढ़त रही है। कंपनी मुनाफे के रास्ते पर है और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आगे भी डिमांड स्टेबल रहेगी। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 2125 रुपये का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस 1686 के लिहाज से शेयर में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
सागर सीमेंट
सागर सीमेंट लिमिटेड सीमेंट मैन्युुैक्चरिंग कंपनी है जो 3 दशक से काम कर रही है। कंपनी कई वैराइटी मसलन OPC, PPC और SRC के सीमेंट बनाती है। कंपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। कंपनी का कस्टमर बेस मजबूत है। अभी कंपनी का 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी आंध्र प्रदेश और तेलांगना में है। लेकिन कंपनी सफलता से दूसरे रीजन में भी इंट्री कर रही है। कंपनी का वैल्युएशन भी बेहतर है। ब्रोकरेज हाउस डालमिया सिक्युरिटज ने शेयर के लिए 962 रुपये का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस 700 रुपये के लिहाज से शेयर में 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
अशोक लेलैंड
अशोक लेलैंड कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली लीडिंग कंपनियों में शामिल है। कंपनी हैवी व्हीकल्स मसलन ट्रक और बस बनाती है। अशोक लेलैंड इंडियन आर्मी के लिए स्पेशलाइज्ड डिफेंस व्हीकल डिजाइन, डेवलप में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। यह भारतीय सेना के व्हील वाले वाहनों की सबसे बड़ी सप्लायर है। वहीं पिछले साल कंपनी ने सेना के लिए ट्रैक्ड व्हीकल के बाजार में कदम रख दिया है। कंपनी के डिफेंस व्हीकल आर्मी के ग्राउंड सपोर्ट और लॉजिस्टिक दोनों इस्तेमाल में लाए जाते हैं। ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग ने शेयर के लिए 156 रुपये का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस 91 रुपये के लिहाज से शेयर में 72 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
मेनॉन बियरिंग्स
मेनॉन बियरिंग्स लिमिटेड आटो कंपोनेंट बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल लाइट और हैवी आटोमोबाइल इंजन, टू व्हीलर इंजन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी के प्रोडक्ट अमेरिका, ब्रिअेन, इटली, फ्रांस, चीन, मेक्सिको और ब्राजील में भी एक्सपोर्ट होते हैं। मेक इन इंडिया कैंपेन का फायदा कंपनी को मिलेगा। आने वाले दिनों में जैसे जैसे आटो इंडस्ट्री ग्रोथ करेगी, इसका फायदा कंपनी को मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस कीनोट्स फाइनेंशियल ओपिनियरी ने शेयर के लिए 105 रुपये का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस 78 रुपये के लिहाज से शेयर में 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।