मुंबई: देश के दो दिग्गज कारोबारी समूह अदाणी और जेएसडब्ल्यू सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने की होड़ में उतर गए हैं। दोनों ने पिछले हफ्ते ही इस कंपनी के लिए गैर बाध्यकारी बोलियां लगाई हैं। सौदे की करीबी जानकारी रखने वाले एक बैंकर ने बताया कि इस खरीद के लिए रकम के वास्ते दोनों समूहों ने कुछ निजी इक्विटी फंडोंं के साथ हाथ मिलाया है और यह भी बताया है कि वे सौदा कब तक पूरा करेंगे।
आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक भी इस दौड़ मेंं है मगर सौदा पूरा होने में देर हो सकती है क्योंकि इसके लिए भारतीय प्रतिस्पद्र्घा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी की जरूरत होगी, जिसमें समय लगेगा। अंबुजा सीमेंट की प्रवर्तक होल्सिम है और स्विट्जरलैंड की इस कंपनी ने संकेत दिए कि वह सौदा जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है और बोली लगाने वाली जो भी कंपनी सबसे पहले सौदा पूरा करने की बात कहेगी, उसे ही कंपनी सौंप दी जाएगी।
बैंकर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘गैर बाध्यकारी बोलियों पर फैसला दो बातेंं देखकर किया जाएगा: पहली, नकद पेशकश कितनी है और दूसरी सौदा पूरा करने में वक्त कितना लगेगा। इसलिए अगर कोई कंपनी बड़ी बोली लगाती है मगर सरकार से मंजूरी हासिल करने में उसे ज्यादा समय लग रहा होगा
तो उसे दूसरों से अधिक वजन नहींं दिया जाएगा।’ जेएसडब्ल्यू समूह ने अधिग्रहण के लिए अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंंट की अगुआई में कुछ निजी इक्विटी फंडों से हाथ मिलाया है। अदाणी समूह अपनी नकदी के दम पर और खाड़ी के कुछ सॉवरिन फंडों की मदद से पेशकश कर रहा है