अदाणी समूह हवाई अड्डा कारोबार में करेगा 18,000 करोड़ निवेश
मुंबई| अदाणी समूह अपने हवाईअड्डा कारोबार के विकास पर 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। इस निवेश योजना के तहत समूह ने मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट में मौजूदा शेयरधारकों से हिस्सेदारी खरीदने के लिए 10,000 करोड़ रुपये अलग रखा है। अदाणी समूह अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, तिरुवनंतपुरम और मंगलूरु हवाईअड्डे के विकास पर 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह ने इस साल फरवरी में नीलामी प्रक्रिया के जरिये इन हवाईअड्डों के विकास का जिम्मा हासिल किया था। हालांकि तिरुवनंतपुरम में निवेश में थोड़ी देर हो रही है क्योंकि केरल सरकार ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि निजी फर्म को हवाईअड्डों की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। मामला अभी न्यायालय में लंबित है।इस साल मार्च में अदाणाी समूह (Adani Group) ने मुंबई इंटरनैशरल एयरपोर्ट (मायल) में दक्षिण अफ्रीकी फर्म बिडवेस्ट की 13.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की सहमति जताई थी। अफ्रीकी कंपनी भारत से अपना निवेश निकालना चाहती है। हालांकि यह सौदा कानूनी विवादों के समाधान पर निर्भर करेगा। घटनाक्रम के जानकार एक सूत्र ने बताया, ‘हम मुंबई हवाईअड्डे में 10,000 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार हैं और कानूनी मसले के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।’