शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 02:11:45 PM
Breaking News
Home / रीजनल / अभिनेत्री वाणी कपूर JJS-IJ ज्वैलर्स चायॅस डिजाइन अवाॅर्ड में पुरस्कार करेंगी वितरण

अभिनेत्री वाणी कपूर JJS-IJ ज्वैलर्स चायॅस डिजाइन अवाॅर्ड में पुरस्कार करेंगी वितरण

जयपुर। जेजेएस-आई जे ज्वैलर्स चायॅस डिजाइन अवाॅर्ड का 9वां संस्करण, हर बीतते वर्ष के साथ बड़ा हो रहा है। इंडियन ज्वैलर मैगज़ीन द्वारा इस अवाॅर्ड के प्रतिभागियों और अनुयायियों की अधिक उत्साह और आगे बढ़ने का कारक देने के लिए प्रतिबद्ध है।

20 दिसम्बर को जेजेएस-आई जे अवाॅर्ड

इंडियन ज्वैलर अवाॅर्ड के आयोजक आलोक काला ने बताया कि 20 दिसम्बर 2019 को एक विशेष समारोह में जेजेएस-आई जे अवाॅर्ड (JJS-IJ Award on 20 December) के विजेताओं का नाम जेईसीसी कन्वेनशन हॉल, जयपुर में घोषित किया जाएगा। इसके लिए पूरे देश के चयनित प्रतियोगी, (finalist) 20 दिसम्बर को जयपुर में एकत्रित होंगे व देश भर के प्रमुख रिटेलर इस आयोजन के लिए आएंगे।

सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा करेंगे संचालन

पुरस्कार समारोह में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर भाग लेंगी व कपिल शर्मा शो की अभिनेत्री व टी.वी. कलाकार सुमोना चक्रवर्ती व कीकू शारदा फंक्शन का संचालन करेंगे। इस वर्ष देश भर के 600 से अधिक डिजाइन्स में से 109 अंतिम राउंड तक पंहुचे। जिनमें दुल्हन सैट, नेकलैस, कॉकटेल रिंग्स, डिजाइनर ब्रेसलेट, कंगन और बालों व पुरूषों के सहायक उपकरण हैं।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *