मुबंई| टीवी अभिनेता कुशल पंजाबी ने केवल 37 साल की उम्र में खुदखुशी (Actor Kushal Punjabi commits suicide) कर ली। उनकी मौत से परिवार के लोग सदमे में है। गुरुवार देर रात उनका शव घर पर (dead body found at home) लटकता पाया गया। अभिनेता के मौत की जानकारी उनके करीबी मित्र करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने इंस्टाग्राम पर दी। बोहरा ने भावुक पोस्ट में लिखा कि तुम्हारे मौत की खबर से मैं हैरान हूं और यह मानने के लिए राजी नहीं हूं कि अब तुम हमारे बीच नहीं हो। बोहरा ने कुशल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने लिखा कि मुझे पता है कि तुम जहां भी होगे खुश होगे। तुम्हारे जिदंगी जीने के तरीके से काफी लोगों ने प्ररेणा ली है।
