मुंबई. एसिस वेंचर्स, जो एसिस का निवेश शाखा है, ने नियोबल में रणनीतिक निवेश की घोषणा की है। नियोबल एक तकनीकी-आधारित प्लेटफॉर्म है जो लोन-अगेंस्ट-सेक्योरिटीज (संपत्तियों के बदले ऋण) उत्पादों में विशेषज्ञता रखता है। यह निवेश एसिस वेंचर्स की वित्तीय सेवाओं में नवाचार लाने और डिजिटल लेंडिंग व वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
ऋण-अगेंस्ट-सेक्योरिटीज क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा
नियोबल का प्लेटफॉर्म ग्राहकों को म्यूचुअल फंड और इक्विटी जैसी वित्तीय संपत्तियों को गिरवी रखकर ऋण प्राप्त करने की सुविधा देता है। यह पूरी प्रक्रिया – केवाईसी सत्यापन, समझौता निष्पादन, और ऋण वितरण – को डिजिटल रूप से सक्षम बनाता है, जिससे उधारकर्ताओं को पारंपरिक प्रक्रिया की तुलना में कुछ ही घंटों में ऋण मिल जाता है। यह विशेष रूप से भारत में खुदरा निवेशकों के लिए ऋण-अगेंस्ट-सेक्योरिटीज बाजार की सीमाओं को तोड़ने का प्रयास कर रहा है।
एसिस वेंचर्स का विजन और निवेश का महत्व
एसिस के सीईओ, मुझम्मिल पटेल ने कहा,
“नियोबल में हमारा निवेश वित्तीय सेवाओं को तकनीकी समाधान से सशक्त बनाने की हमारी दृष्टि के अनुरूप है। नियोबल का अभिनव प्लेटफॉर्म न केवल ऋण प्रक्रिया को तेज और कुशल बनाता है, बल्कि खुदरा निवेशकों को उनकी वित्तीय संपत्तियों का लाभ उठाने के बारे में जागरूक भी करता है। यह साझेदारी वित्तीय समावेशन और बाजार पारदर्शिता को बढ़ाने में सहायक होगी।”
तकनीक के माध्यम से बाजार में परिवर्तन
नियोबल अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर ऋण-अगेंस्ट-सेक्योरिटीज प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बना रहा है। यह ग्राहकों को बिना किसी जटिल प्रक्रिया के ऋण आवेदन पूरा करने, अपनी संपत्तियों को गिरवी रखने और शीघ्र ही धन प्राप्त करने की सुविधा देता है।
एसिस टेकवर्क्स के प्रमुख, अभिनव बजपई ने कहा,
“नियोबल का प्लेटफॉर्म वित्तीय सेवाओं में अत्याधुनिक तकनीक के एकीकरण का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने ऋण-अगेंस्ट-सेक्योरिटीज प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर खुदरा निवेशकों के लिए इसे अधिक सुविधाजनक और तेज बना दिया है। हम नियोबल के संचालन को और विस्तारित करने में उनका समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं।”
नियोबल के संस्थापक और सीईओ, जेपी सिन्हा ने कहा,
“हम खुदरा निवेशकों के लिए पारंपरिक उपभोक्ता ऋणों के बजाय वैकल्पिक वित्तीय विकल्पों को सुलभ बना रहे हैं। इस प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर, हम ऋण प्रक्रिया को तेज, सरल और अधिक समावेशी बना रहे हैं। एसिस वेंचर्स को रणनीतिक निवेशक के रूप में पाकर हमें खुशी है, और हम साथ मिलकर वित्तीय समावेशन को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।”
एसिस वेंचर्स का बाजार विकास के प्रति समर्पण
एसिस वेंचर्स उन कंपनियों में निवेश करता है जो वित्तीय सेवाओं, बाजार संरचना और तकनीकी अपनाने में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं। स्टार्टअप्स और उद्यमियों का समर्थन करके, एसिस वेंचर्स डिजिटल इकोसिस्टम को सशक्त बनाने और व्यक्तियों व व्यवसायों के लिए अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।