शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:37:41 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / भारत में स्टार का हुआ पुनर्जन्मः मर्सिडीज़-बेंज ने लॉन्च की आईकोनिक और टाईमलेस एसएल
A Star Is Reborn In India: Mercedes-Benz Launches The Iconic And Timeless SL

भारत में स्टार का हुआ पुनर्जन्मः मर्सिडीज़-बेंज ने लॉन्च की आईकोनिक और टाईमलेस एसएल

पूरी तरह से एमजी द्वारा विकसित पहली एस एल; एस एल 55 4 मैटिक+ रोडस्टर है ज्यादा स्पोर्टी, लग्ज़ुरियस एवं अत्यधिक एक्सप्रेसिव

मुंबई. भारत के सबसे बड़े लग्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज इंडिया (Luxury Car Manufacturer Mercedes-Benz India) ने आज आईकोनिक और टाईमलेस ऑटोमोटिव आईकन, एस एल अपने सबसे आधुनिक ए एम जी एस एल 55 4मैटिक+ रोडस्टर वर्ज़न में लॉन्च किया है। अपने इतिहास में पहली बार एस एल रोडस्टर अपनी सातवीं पीढ़ी में पूरी तरह से मर्सिडीज़- ए एम जी द्वारा एफ्फलटबा में विकसित किया गया है, जिससे मर्सिडीज़़- ए एम जी पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा अपेक्षित आधुनिक लाईफस्टाईल वाहनों में से एक होने की एस एल की समृद्ध परंपरा और ज्यादा बेहतर हो गई है। एस एल की विरासत सात दशक पुरानी है, और आज तक यह दुनिया के सबसे विश्वसनीय ऑटोमोटिव आईकंस में से एक बना हुआ है।

दशकों लंबे विकास के इतिहास में फुल-ब्लडेड रेसिंग कार से लेकर ओपन-टॉप लग्ज़री स्पोर्ट्स कार तक नई मर्सिडीज़- ए एम जी एस एल अब नए मानक स्थापित कर रही है।
इसमें ओरिज़नल एस एल की स्पोर्टीनेस के साथ अद्वितीय लग्ज़री और टेक्नॉलॉजिकल उत्कृष्टता है, जो आधुनिक मर्सिडीज़-बेंज मॉडलों की विशेषता को प्रदर्शित करती है।
अपने बेहतरीन डिज़ाईन, अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी, और शानदार ड्राईविंग विशेषताओं के साथ नई मर्सिडीज़- ए एम जी एस एल 55 4मैटिक+ लग्ज़री स्पोर्ट्स कार सेगमेंटमें नए मानक स्थापित करती है। नई एस एल में चुस्त ड्राईविंग डाईनैमिक्स के साथ उच्च स्तर का कम्फर्ट और दैनिक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त उपयोगिता है।

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *