नई दिल्ली| आर्थिक सुस्ती से जूझ रही मोदी सरकार (Modi 2.0) के लिए एक राहत भरी खबर है. भारत समेत दुनियाभर में मंदी छाई है. इससे निपटने के लिए मोदी सरकार (Modi 2.0) के प्रयासों को वर्ल्ड इकॉनमी फोरम ( World Economic Forum ) ने सराहना करते हुए कहा है कि भारत एक युवा अर्थव्यवस्था है और इसमें काफी क्षमताएं हैं. दुनियाभर में छाई मंदी के बीच भारत की जबरदस्त मजबूती और लचीलापन उसके के शानदार प्रदर्शन को दिखाता है.
