शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:28:04 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / आईआईएफएल का एक राखी ऐसी भी अभियान

आईआईएफएल का एक राखी ऐसी भी अभियान

मुंबई। गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस ने परिवार के लिए म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश करके पैसे बढ़ाने और जरूरत के समय में पैसे बचाने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने के लिए अभियान ‘एक राखी ऐसी भी शुरू किया है। कोई भी देश भर में आईआईएफएल शाखा में जा सकता है और अपने परिवार के भविष्य के आश्वासन के साथ बाहर निकल सकता है। बिजनेस हेड (गोल्ड लोन) सौरभ कुमार ने बताया कि इसमें दिलचस्प बात यह है कि जो लोग इस जि मेदार कदम को उठाते है, आईआईएफएल स्टाफ उन्हें प्रतीक के रूप में राखी बांधता है। इसके अलावा, वे ग्राहकों को अपने निवेश पर सुरक्षा कार्ड के जरिए नजर रखने के बारे में भी सलाह देते हैं। राखी के प्रतीकात्मक बांधने के माध्यम से, हम लक्ष्यों के लिए निवेश की जागरूकता पैदा कर रहे हैं। आईआईएफएल फाइनेंस एक जि मेदार कंपनी है, जो ग्राहकों और आम आदमी को वित्तीय स्वतंत्रता पर शिक्षित करने का हमेशा प्रयास करता है।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *