शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 08:02:38 PM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / 24 लाख रुपये का हुआ एक बिटकॉइन, साल भर में दिया 300% से भी ज्यादा का रिटर्न
A bitcoin of Rs 24 lakhs, gave more than 300% return in a year

24 लाख रुपये का हुआ एक बिटकॉइन, साल भर में दिया 300% से भी ज्यादा का रिटर्न

जयपुर। नए साल की शुरुआत में ही क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन (Cryptocurrency bitcoin) (what is bitcoin) ने रेकॉर्ड बना लिया है। शनिवार को इसमें करीब 11 फीसदी की तेजी देखी गई। इस तेजी के साथ ही आज यानी रविवार सुबह 8 बजे तक एक बिटकॉइन (bitcoin) की कीमत 32,606 डॉलर (One bitcoin price) यानी करीब 24 लाख रुपये हो गई है। बिटकॉइन (bitcoin) की कीमत तेजी से बढ़ने की एक बड़ी वजह ये भी है कि बड़े निवेशक तुरंत मुनाफा (300% return on bitcoin) कमाने के लिए इसमें पैसे लगा रहे हैं।

एक साल में 1 लाख रुपये के हुए 4 लाख

अगर 2020 में इसके रिटर्न की बात करें तो बिटकॉइन (Cryptocurrency bitcoin) ने 2020 में करीब 300 फीसदी यानी करीब 4 गुना रिटर्न दिया है। इसका मतलब हुआ कि अगर किसी ने 2020 की शुरुआत में बिटकॉइन (Cryptocurrency bitcoin) में 1 लाख रुपये लगाए थे तो अब तक उसके पैसे 4 लाख रुपये में बदल चुके हैं। 31 दिसंबर 2019 को बिटकॉइन (Crypto currency bitcoin) की कीमत 7212 डॉलर थी, जो 30 दिसंबर 2020 तक 28,599.99 डॉलर हो गई और आज तक इसकी कीमत 32,606 डॉलर हो चुकी है।

तीन साल बाद बिटकॉइन की कीमतों में तेजी

तीन साल बाद बिटकॉइन (Cryptocurrency bitcoin) की कीमतों में तेजी आई है। अक्टूबर से बिटकॉइन फंड्स (Bitcoin Funds) में काफी पैसा निवेश हुआ है जबकि निवेशकों ने सोने से दूरी बनाई है। आने वाले लंबे समय तक इस ट्रेंड के बने रहने की संभावना है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrency bitcoin) का रुख कर रहे हैं। एसेट क्लास के तौर पर डिजिटल करेंसीज की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।

ट्विटर हैक : 367 यूजर्स ने दो घंटे में गंवाए 90 लाख रुपये

Check Also

अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)

न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *