नई दिल्ली। नेशनल सैलून नेटवर्क लैक्मे सैलून (Lakme salon) के सीईओ पुष्कराज शेनाई ने कहा कि यूनिलीवर की कंपनी के तौर पर स्वच्छता के कड़े प्रोटोकॉल का लैक्मे सैलून (Lakme salon) में पालन किया जाता है। कोविड-19 के खिलाफ लडाई में सहयोग के लिए एचयूएल ने 100 करोड़ रुपए खर्च करने का संकल्प लिया है। एक्सपटर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स के सहयोग से, लैक्मे सैलून (Lakme salon) की टीम ने सभी टच प्वाइंट्स में ग्राहकों के सफर को नए सिरे से पेश किया है। साथ ही ग्राहकों एवं स्टाफ के लिए सुरक्षा एवं साफ-सफाई का उच्चतम स्तर लाने के लिए कामकाज की कठोर गाइडलाइंस भी बनाई हैं।
हेयर सर्विस में नए प्रोटोकॉल को अपनाया
लैक्मे सैलून (Lakme salon) में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के 55 नए तरीके लागू किए जा रहे हैं। हमने ग्राहकों को सर्विस देने के तरीके को अपडेट किया है। किसी भी तरह के संक्रमण के होने की आशंका को खत्म करने के लिए हमने थ्रेडिंग, वैक्सिंग, मैनिक्योर्स, पैडिक्योर्स जैसे बेसिक्स के अलावा फेशियल और हेयर सर्विस में नए प्रोटोकॉल को अपनाया है। इससे किसी भी व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से बचाव हो सकेगा।