नई दिल्ली। ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने प्लेटफार्म पर वॉयस असिस्टैंट (voice assistant facility) की सुविधा शुरू की है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) के ग्रॉसरी स्टोर – सुपरमार्ट के लिए पेश इस वॉयस असिस्टेंट की मदद से ग्राहक वॉयस कमांड (voice assistant facility) के जरिए अपनी जरूरत के उत्पादों को तलाश सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं। इसे अनेक भाषाओं में पेश करने की योजना है, फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी में वॉयस कमांड दी जा सकती हैं।
क्या है वॉयस असिस्टेंट टेक्नॉलोजी
कंपनी (Flipkart) की इन-हाउस टेक्नॉलोजी टीम ने पहला वॉयस-फर्स्ट कन्वर्सेशनल एआई प्लेटफार्म तैयार किया है, जिसमें स्पीच रिकग्निशन, नैचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग, मशीन ट्रांसलेशन, और भारतीय भाषाओं के लिए टेक्स्ट टू स्पीच संबंधी सॉल्यूशंस को जोड़ा गया है। ये सॉल्यूशंस हिंदी जैसी प्रादेशिक भाषा के अलावा ई-कॉमर्स की श्रेणियों और उत्पादों, उत्पााद की खोज जैसे टास्क, उत्पाद का ब्योरा समझने के अलावा ऑर्डर करने में सक्षम है।
स्वदेश में ही विकसित एआई प्लेकटफार्म
स्वदेश में ही विकसित इस (voice assistant facility) एआई प्लेकटफार्म को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह यूजर द्वारा बोली जाने वाली भाषा का तत्काल पता लगाकर, रियल टाइम में उसे ट्रांसक्राइब, ट्रांसलेट, ट्रांसलिटरेट कर यूजर के संदेश को समझने में सक्षम है।