नई दिल्ली। जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life insurnace) ने मार्च 2020 को समाप्त हुए वर्ष में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1359 करोड़ रुपए का नवीनीकरण प्रीमियम दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2018-19 में 1164 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की कुल प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2019-20 में 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2187 करोड़ रुपए हो गई, जो 2018-19 में 2076 करोड़ रुपए थी।
2019-20 में प्रीमियम आय 829 करोड़ रुपए
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में इसकी नई बिजनेस प्रीमियम आय 829 करोड़ रुपए थी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 911 करोड़ रुपए थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मु य कार्यकारी अधिकारी पराग राजा ने कहा कि कोरोना महामारी फैलने एवं मार्च माह में लॉकडाउन के बावजूद वित्त वर्ष 2018-19 में कई बिजनेस पैरामीटरों पर हमने वृद्धि दर्ज कर स्थिर प्रदर्शन किया है, यद्यपि इस अवधि में नए बिजनेस की ²ष्टि से घरेलू इंश्योरेंस उद्योग पर विपरीत प्रभाव पड़ा। पिछले वित्त वर्ष में हमारा विकास बेहतरीन रिन्यूअल प्रीमियम कलेक्शन (renewal premium increased) एवं कुल प्रीमियम आय में हुई वृद्धि के चलते था। हमारा नया बिजनेस प्रीमियम मार्च में आई कमी के चलते कम रहा, जो बीमा उद्योग में नए व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण महीना होता है।