नई दिल्ली। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में पारदर्शिता, नैतिकता और कोविड के इलाज को बढ़ावा देने के लक्ष्य से फिक्की स्वास्थ्य सेवा समिति (FICCI Health Services Committee) के तहत गठित फिक्की कोविड-19 रिस्पांस टास्क फोर्स (FICCI Covid-19 Response Task Force) ने बैठकों के एक दौर के बाद तर्कसंगत खर्च का प्रारूप तैयार किया है। इससे मरीजों और पूरे समुदाय का निजी अस्पताल में इलाज के भारी खर्चे का भय दूर होगा।
आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को इतने करने होंगे खर्च
निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को शामिल कर बने फिक्की कोविड-19 रिस्पांस टास्क फोर्स (FICCI Covid-19 Response Task Force) ने इस विषय पर गहन विचार-विमर्श किया और लेखा पद्धति का विकास किया है। सरकार के रेफर किए मरीजों के अनुसार खुद जेब से भुगतान करने मरीजों और टीपीए से बीमा कवर प्राप्त मरीजों की कैटेगरी बनाई गई है। इस अनुशंसा के अनुसार खुद की जेब से खर्च करने वाले मरीज को आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए प्रति दिन 17,000 रुपए और आईसीयू के लिए प्रति दिन 45,000 रुपए का भुगतान करना चाहिए।