शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:35:58 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / कोरोना लॉकडाउन का असर, ‘ओला’ के बाद ‘उबर’ ने भारत में 600 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला
After Ula, 'Uber' fired 600 employees in India from Corona lockdown

कोरोना लॉकडाउन का असर, ‘ओला’ के बाद ‘उबर’ ने भारत में 600 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला

जयपुर। कैब सेवा प्रदाता ओला (Ola) के बाद इसके प्रतियोगी उबर इंडिया (Uber India) ने भी 600 कर्मचारियों की छंटनी (fired 600 employees) कर दी है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) से आर्थिक हालात खराब हो रहे हैं। कंपनियां आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। इस बीच उबर इंडिया (Uber India) ने मंगलवार को कहा कि वो अपने 600 कर्मचारियों निकालने (fired 600 employees) का फैसला लिया है। जिसमें ड्राइवर, बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, और दूसरे विभागों से जुड़े हुए लोग हैं। यह देश में 2,400 कर्मचारियों का एक चौथाई है।

राजस्व दो महीनों में 95 प्रतिशत गिर गया

गौरतलब है कि कंपनी ने ग्लोबल रिस्ट्रक्चरिंग करने की घोषणा की थी। भारत में जो कमर्चारियों की छंटनी की गई है, यह उसी का एक हिस्सा है। पूरे देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते लॉकडाउन (lockdown) घोषित किया गया है। लिहाजा कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है। ओला (OLA) द्वारा 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही उबर (Uber India) ने यह फैसला लिया है। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान राजस्व दो महीनों में 95 प्रतिशत गिर गया है।

10-12 सप्ताह की सैलरी दी जाएगी

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है उन्हें 10-12 सप्ताह की सैलरी दी जाएगी। साथ ही उनको अगले छह महीने तक मेडिकल बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी निकाले गए कर्मचारियों को दूसरी जगह जॉब देने में भी मदद करेगी।

कर्मचारियों के लिए दुखद दिन: उबर

उबर इंडिया (Uber India) और साउथ एशिया के प्रेसीडेंट प्रदीप परमेश्वरण ने कहा कि तकरीबन 600 कर्मचारियों को निकालने का निर्णय लिया है। जिसमें ड्राइवर, राइडर सपोर्ट जैसे कर्मचारी शामिल हैं। उबर (Uber India) परिवार और कंपनी को छोड़ने वाले कर्मचारियों के लिए आज यह एक दुखद दिन है। अभी हमने जो फैसला लिया है, भविष्य में हम आत्मविशवास के साथ आगे बढ़ सकते हैं। परमेश्वरण ने अपने बयान में आगे कहा है कि जो कर्मचारी आज से नौकरी छोड़ रहे हैं मैं उनसे माफी चाहता हूं। मैं उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं जो हमसे जुड़े रहे।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *