मुम्बई. हिना खान के बाद अब बिग बॉस कंटेस्टेंट बंदगी कालरा धोखाधड़ी के मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। बंदगी पर एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने फ्रॉड का आरोप लगाया है। लड़के की शिकायत है कि बंदगी ने एक फर्जी ऐड का प्रमोशन किया है। युवराज सिंह यादव जो कि बंदगी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, उन्होंने आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बंदगी ने दिल्ली की दो कंपनियों की तरफ से अपने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी ऐड शेयर किया। इस ऐड को देखकर युवराज ने 61 हजार रुपए में आई फोन एक्स बुक कर लिया क्योंकि वह असल कीमत से सस्ते में मिल रहा था। एग्रीमेंट के मुताबिक युवराज ने 13 हजार रुपए पेटीएम के जरिए ट्रांसफर भी कर दिए। इसके बदले में उसे आश्वासन मिला कि फोन कुरियर के जरिए उसके पास भेज दिया जाएगा। अब कुछ दिन बाद कुरियर आया पैकेट रिसीव करने पर युवराज ने बाकी के 48 हजार भी चुका दिए। पैकिंग खोलने पर पता चला कि वह एक डमी फोन था। जब युवराज ने बंदगी का अकाउंट देखा तो वहां से वह ऐड गायब था। इस धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद युवराज ने बेंगलुरु के मारथली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। अब तक इस पूरे मामले में बंदगी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
Tags bandagi kalra case registered hindi news for bandagi kalra hindi samachar
Check Also
दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी
चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …