नई दिल्ली। हाल ही में लॉन्च हुए रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का एक ई-कॉमर्स वेंचर जियोमार्ट (JIOmart) अब देश के 200 से अधिक शहरों में सेवाएं (200 cities) दे रही है। जियोमार्ट (JIOmart) के ग्रोसरी सेगमेंट में प्रवेश करने से अमेजन, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स और बिग बास्केट जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है। वहीं उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए जियोमार्ट (JIOmart) उत्पाद की अधिकतम रिटेल प्राइस पर पांच फीसद छूट की पेशकश की है।
देश के छोटे किराना दुकान होंगे ऑनलाइन
जियो मार्ट (JIOmart) के साथ फेसबुक के समझौते के तहत जियोमार्ट (JIOmart) व्हाट्सएप के जरिए भी सेवाएं देगा, शुरूआत में मुंबई के पास तीन जगहों नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे में सेवाएं दी जा रही है। जियोमार्ट (JIOmart) और व्हाट्सएप के सहयोग से देश की लगभग तीन करोड़ छोटी किराना दुकानों को ऑनलाइन लाने की योजना है।