शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 08:08:54 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / शाओमी ने मी बॉक्स 4के एडिशन लॉन्च किया
Xiaomi launched the edition of mi box 4

शाओमी ने मी बॉक्स 4के एडिशन लॉन्च किया

नई दिल्ली। स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने मी बॉक्स 4के (mi box 4) एडिशन के लॉन्च (launched) की घोषणा की। यह एन्ड्रॉयड टीवी स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर (Android TV Streaming Media Player) किसी भी नॉन-स्मार्ट टीवी (Non Smart TV) को स्मार्ट टीवी (Smart TV) बना देगा। यह डिवाइस सरल तीन स्टेप की सेटअप प्रक्रिया का पालन करती है, जिससे यूजर्स अपना पसंदीदा कंटेट स्ट्रीम कर सकते हैं।

 शार्प इमेज क्वालिटी एवं सबसे स्मूथ वीडियो प्लेबैक

मी बॉक्स (mi box 4) 60एफपीएस पर 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो कंटेंट प्लेबैक को सपोर्ट करता है, जिससे सबसे शार्प इमेज क्वालिटी एवं सबसे स्मूथ वीडियो प्लेबैक मिलता है। इसके अलावा मी बॉक्स लेटेस्ट एचडीआर10 स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है, जो बेहतर कलर व कॉन्ट्रैस्ट के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है। यह हर तरह के टीवी- एचडी/एफएचडी/यूएचडी की स्क्रीन के अनुरूप स्वत: एडजस्ट होकर क्रिस्टल क्लियर आउटपुट देता है तथा डॉल्बी ऑडियो एवं डीटीएस 2.0 सपोर्ट के साथ बेहतरीन ऑडियो प्रस्तुत कर सिनेमा जैसे अनुभव का निर्माण करता है।

ये है कीमत

शाओमी (Xiaomi) इंडिया के कैटेगरी लीड-मी टीवी ईश्वर नीलकंतन ने बताया कि हमारे यूजर्स  खास भारत के लिए निर्मित गूगल डेटा सेवर जैसे फीचर्स एवं डॉल्बी ऑडियो (Dolby AUDIO) सपोर्ट को पसंद करेंगे, जिनके द्वारा मी बॉक्स एंटरटेनमेंट का अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। मी बॉक्स (mi box 4) मी-कॉम, मी हो स, मी स्टूडियोज एवं Flipkart.com पर 3499 रुपए में मिलेगा।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *