नई दिल्ली। वर्तमान में जारी कोविड-19 (Covid-19) महामारी से लडऩे के लिए सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है। अमेजन इंडिया (Amazon India) ने अपनी सेवा पर निर्भर लोगों की मांग में बढ़त देखकर उसकी पूर्ति करने के लिए जरूरत के आधार पर करीब 50,000 नियुक्तियों (50,000 appointments) (सीजनल रोल्स) की घोषणा (announced) की है, खासकर उन लोगों के लिए जो भीड़ में जाने के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं। उसके फुलफिलमेन्ट सेंटर्स और डिलीवरी नेटवर्क में विभिन्न नियुक्तियां होगी।
कार्य अवसर भी शामिल
इसमें अमेजन (Amazon) लेक्स के साथ स्वतंत्र कॉन्ट्रैक्टर्स के तौर पर अंश-कालिक लोचशील कार्य अवसर भी शामिल हैं। अमेजन के वाइस प्रेसिडेन्ट (कस्टमर फुलफिलमेन्ट ऑपरेशंस) अखिल सक्सेना ने कहा कि हम अपने फुलफिलमेन्ट और डिलीवरी नेटवर्क में लगभग 50,000 सीजनल एसोसिएट्स के लिए काम के अवसर निर्मित कर रहे हैं। इससे महामारी के दौरान यथासंभव सं या में लोगों को काम मिलेगा और काम के लिये एक सुरक्षित माहौल भी मिलेगा। इन अवसरों का निर्माण करते हुए अमेजन अपने एसोसिएट्स, पार्टनर्स, कर्मचारियों और ग्राहकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए कई उपायों पर क्रियान्वयन कर चुका है।