मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ (film Gulabo Sitabao) का ट्रेलर रिलीज (trailer released) कर दिया गया है। कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण फिल्म ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म पर रिलीज की जायेगी। ‘गुलाबो-सिताबो’ (film Gulabo Sitabao) 12 जून को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी। ‘गुलाबो सिताबो’ (Gulabo Sitabao) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
ये है कहानी
फिल्म की कहानी लखनऊ के एक मकान मालिक और किराएदार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) किराएदार के किरदार में हैं, वहीं अमिताभ (Amitabh Bachchan) एक पुरानी हवेली, फातिमा महल के मालिक का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में अमिताभ (Amitabh Bachchan) को एक बूढ़े-गुस्सैल आदमी के रूप में देख सकते हैं, तो वहीं आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) भी एकदम अलग रूप में हैं। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म (film Gulabo Sitabao) 17 अप्रैल को रिलीज होनी थी जो कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से टल गई थी।