जयपुर। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Puri) ने कहा कि एक मेट्रो से दूसरी मेट्रो सिटी के लिए एक तिहाई उड़ानों को इजाजत दी गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मुंबई (Delhi to Mumbai) का न्यूनतम किराया 3500 से लेकर 10 हजार रुपये तक (fare will be from 3500 to 10 thousand rupees for the flight) होगा। पुरी ने 25 मई से विमानों का परिचालन शुरू करने की घोषणा के साथ ही कहा कि उड़ान की अवधि के आधार पर किराये का आधार मूल्य तय किया जाएगा। परिचालन के मानक दिशानिर्देश के अनुसार महानगरों के लिए केवल एक-तिहाई उड़ानें संचालित की जाएंगी और विमानन कंपनी, हवाई अड्डे (Airport) और यात्रियों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी जानकारी दी गई।
यूं रहेगा विमानों का किराया
किराये पर अंकुश लगाने की नीति के तहत सात विभिन्न समय अवधि 40 से 60 मिनट से लेकर तीन घंटे से अधिक तक की उड़ानों के लिए न्यूनतम, औसत और अधिकतम किराया तय किया गया है। इस फॉर्मूले के तहत दिल्ली-मुंबई मार्ग पर न्यूनतम किराया (कर और शुल्क छोड़कर) 3,500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये होगा। विमानन कंपनियों को न्यूनतम और अधिकतम किराये के औसत मूल्य पर 40 फीसदी टिकटों की बिक्री करनी होगी, जो करीब 6,700 रुपये है।