नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू (BMW) इंडिया ने देश में संपूर्ण डीलर नेटवर्क में अपने ग्राहकों के लिए बीएमडब्ल्यू एक्सटेंडेड केयर, सर्विस अभियान (BMW Extended Care Service Campaign) शुरू करने की घोषणा की है। बीएमडब्ल्यू ग्राहक अब विस्तृत ऑ टर सेल्स सर्विसेस, प्री-मॉनसून एवं इलेक्ट्रिकल फंक्शन प्राप्त करके सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनकी बीएमडब्ल्यू हर वक्त तैयार रहे।
बीएमडब्ल्यू एक्सटेंडेड केयर एक 33 प्वाइंट चेक सर्विस
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के एक्टिंग प्रेसिडेंट अर्लिंडो टेक्सेरा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू में हम अपने ग्राहकों को उनके बीएमडब्ल्यू वाहन की सर्वश्रेष्ठ देखभाल करके ड्राईविंग का अतुलनीय अनुभव देना चाहते हैं। बीएमडब्ल्यू एक्सटेंडेड केयर, (BMW Extended Care Service Campaign) सर्विस वाहन की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई है ताकि ग्राहकों की कारें सदैव तैयार रहें। बीएमडब्ल्यू एक्सटेंडेड केयर एक 33 प्वाइंट चेक सर्विस है जो बीएमडब्ल्यू वाहनों को पूरे साल बढिय़ा हाल में रखने के लिए डिजाइन की गई है। हाल ही में प्रस्तुत किए गए ‘बीएमडब्ल्यू कॉन्टैक्टलेस एक्सपीरियंा’ का इस्तेमाल करके ग्राहक अपने घर पर बैठकर अपनी सुविधाजनक तारीख व समय पर नजदीकी डीलरशिप से एक्सटेंडेड केयर, सर्विस बुक कर सकते हैं। सर्विस से संबंधित भुगतान भी सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन किए जा सकते हैं।