नई दिल्ली/मुंबई। लॉकडाउन के चौथे चरण (Lockdown 4.0) के दिशानिर्देशों को जारी करते समय 31 मई तक हवाई सेवा बंद (Off air service) रखने का निर्णय किया गया था। लेकिन सरकार ने दो दिन बाद अपने रुख से पलटते हुए अब 25 मई (May 25) से घरेलू विमानन (Domestic flights) सेवा शुरू (will start) करने की आज घोषणा की।
नागर विमानन मंत्री ने किया ट्वीट
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, ‘घरेलू विमानों (Domestic flights) का परिचालन 25 मई, 2020 से चालू किया जाएगा। सभी हवाई अड्डों और एयर कैरियर को परिचालन शुरू करने के लिए तैयार रहने के बारे में सूचित किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने परिचालन शुरू करने के लिए अंतिम दिशानिर्देश तैयार किया है।
23 मार्च से ही यात्री विमानन सेवा बंद
कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 23 मार्च से ही यात्री विमानन सेवा बंद है। पुरी के ट्वीट से विमानन एवं हवाई अड्डा कर्मचारी हैरत में रह गए क्योंकि वे 1 जून से परिचालन शुरू करने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि मंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उड़ानें सभी शहरों के लिए शुरू होंगी या नहीं।
सभी शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, फिर चाहे वह रेड जोन (Red Zone) हो या ग्रीन जोन (Green zone)। शुरुआती योजना के तहत केवल ग्रीन जोन के शहरों के बीच उड़ानें शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन विमानन कंपनियों ने इसे अव्यवहार्य बताया था। महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य ने अभी लॉकडाउन दिशानिर्देशों में किसी तरह की ढील की अनुमति नहीं है, क्योंकि राज्य में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ रहे हैं।