जयपुर। जर्मनी की बड़ी जूता कंपनी (germany Shoe company) कासा एवज जिम्ब (Casa Everz Gmbh) चीन (China) में उत्पादन बंदकर आगरा (Agra) में फैक्टरी (Factory) लगाएगी। चीन में कोरोना संक्रमण (Corona) और कारोबार के लिए स्थितियां पहले जैसी अनुकूल न रह जाने कारण यह निर्णय लिया गया है। दुनिया भर में जूता निर्यात करने वाली आगरा की शू इंडस्ट्री (Agra Shoe Industry) के लिए मुश्किल भरे वक्त में यह सुखद खबर आई है।
चीन में अनुकूल स्थिति नहीं
आगरा की जूता कंपनी आई ट्रैक (Agra Shoe Industry Eye track) पहले से ही कासा एवज (Casa Everz Gmbh) की लाइसेंसी है। इसी तरह पेनेसुएला कंपनी को कासा एवज (Casa Everz Gmbh) ने चीन के दोंगजुआन में उत्पादन का लाइसेंस दे रखा था। आईट्रैक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आशीष जैन ने बताया कि चीन से कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ। इसके बाद वहां वैश्विक स्तर पर काम करने वाली कंपनियों के लिए पहले जैसी अनुकूल स्थिति नहीं रह गई है।
जल्द जूता उत्पादन की फैक्टरी शुरू
इस कारण कासा एवज (Casa Everz Gmbh) ने उत्पादन शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रदेश के शासन में बात चल रही है। अगर आगरा में सुविधाएं मिली तो जल्द ही जूता उत्पादन की एक और फैक्टरी शुरू कर दी जाएगी। कासा एवज (Casa Everz Gmbh) का प्रसिद्ध ब्रांड वॉन वेल्क्स (Brand von Welks) है।