नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) के बाद अब अमेरिका (America) की निवेश से जुड़ी कंपनी जनरल अटलांटिक (US-based company General Atlantic) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की अनुषंगी जियो (Jio) प्लेटफ़ॉर्म की 1.34 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा (announced) की है। अमेरिकी कंपनी इसके लिए 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एशियाई कंपनी में अटलांटिक का सबसे बड़ा निवेश
कंपनी ने बयान जारी कर के जानकारी दी है कि जियो (Jio) में यह निवेश जियो के अगली पीढ़ी के सॉफ्टवेयर उत्पाद और प्लेटफॉर्म पर फिर से मोहर लगाने वाला है। किसी भी एशियाई कंपनी में यह जनरल अटलांटिक (General Atlantic) का सबसे बड़ा निवेश है। वहीं चार सप्ताह से भी कम समय में फेसबुक (Facebook), सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा पार्टनर्स और जनरल अटलांटिस जैसी दिग्गज कंपनियों से 67,194.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं।