जयपुर। देश में इस साल खाद्यान्नों का उत्पादन रिकॉर्ड 29.56 करोड़ टन (29.56 million tonnes) होने की उम्मीद है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) की ओर से शुक्रवार को जारी फसल वर्ष 2019-20 (Crop year 2019-20) के तीसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान (Third advance production estimate) में यह जानकारी दी गई है। इस साल का उत्पादन पिछले साल के 28.52 करोड़ टन से 104.6 लाख टन अधिक है।
चावल- गेहूं का उत्पादन
मंत्रालय द्वारा जारी अनुमान के अनुसार चावल उत्पादन (rice producing) 2019-20 में 11.79 करोड़ टन होने का अनुमान है जो पिछले साल 11.64 करोड़ टन था। गेहूं उत्पादन (wheat producing) इस साल करीब 10.72 करोड़ टन होने का अनुमान है जो पिछले साल 10.36 करोड़ टन था। दालों का उत्पादन 230.10 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले पांच साल के औसत 220.8 लाख टन से ज्यादा है।
दालों का इतना हुआ उत्पादन
हालांकि दालों का उत्पादन (pulses Production) वर्ष 2017-18 के रिकॉर्ड उत्पादन 254.2 लाख टन से कम है। दालों (pulses) में अरहर (Pigeon pea) का उत्पादन इस साल 37.5 लाख टन और चने (Gram) का 109 लाख टन होने का अनुमान है। उड़द का उत्पादन (urad Production) 23.3 लाख टन, मसूर का 14.4 लाख टन और मूंग का 23.4 लाख टन होने का अनुमान है।
मोटे अनाजों का रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान, तिलहन का पिछले साल से ज्यादा
मोटे अनाजों का उत्पादन भी इस साल रिकॉर्ड 475.4 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के उत्पादन 430.6 लाख टन से 44.8 लाख टन ज्यादा है। मोटे अनाज में मक्का का उत्पादन रिकॉर्ड 289.8 लाख टन होने का अनुमान है। तिलहन फसलों का उत्पादन इस साल 335.01 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के मुकाबले 19.8 लाख टन अधिक है। तिलहन में सोयाबीन का उत्पादन 122.42 लाख टन, सरसों का उत्पादन 87.03 लाख टन और मूंगफली का 93.5 लाख टन होने का अनुमान है।
गन्ने के उत्पादन में कमी आने की आशंका
गन्ने का उत्पादन (Sugarcane production) 2019-20 में 35.81 करोड़ टन होने का अनुमान है जो पिछले साल के 40.54 करोड़ टन से कम है। वहीं कपास का उत्पादन (Cotton production) इस साल 360.5 लाख गांठ (एक गांठ 170 किलोग्राम) होने का अनुमान है जोकि पिछले साल से 80.1 लाख गांठ अधिक है। जूट का उत्पादन (Jute production) इस साल 99.2 लाख गांठ (एक गांठ 180 किलोग्राम) होने का अनुमान है।
यह भी पढें : राष्ट्रीय तिलहन मिशन लांच करने का यही सही वक्त – विशेषज्ञ