हैदराबाद. सायंट कम्पनी को वाराणसी शहर के लिए भौगोलिक सूचना तंत्र और प्रबंधन सूचना तंत्र विकसित करने के लिए वाराणसी नगर निगम (वीएनएन) द्वारा एक परामर्श के तौर पर चुना गया है। यह परियोजना गंगा ऐक्शन प्लान-2 के तहत जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआइसीए) द्वारा वित पोषित संस्थागत विकास कार्यक्रम का हिस्सा है। यह नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्रालय द्वारा प्रवर्तित भारत सरकार की एक पहल है। यह परियोजना 12 महीनों में पूरी होने की संभावना है। सायंट बाधारहित सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए तीन वर्षों की अवधि तक सिस्टम का रखरखाव करना जारी रखेगा। इस बारे में कम्पनी के वाइस प्रेसीडेंट सुनील कुमार ने बताया कि हम शहर की जीआइएस और एमआइएस मैपिंग पूरी करने के लिए वाराणसी नगर निगम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। हम सैकड़ों साल पुराने निगम व व्यावस्था तंत्र के रिकॉर्डों को आधुनिक बनाएंगे।
Tags cyient company cyient company to develop project varanasi nagar nigam
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …