नई दिल्ली। जर्मनी की कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत (India) में ऑनलाइन बिक्री (Online Sales) शुरू की है। इससे ग्राहक कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान अपने घर से ही गाड़ी की बुकिंग कर सकेंगे। कंपनी ने बताया कि उसके अपने देशभर के डीलर नेटवर्क को इस ऑनलाइन मंच के साथ जोड़ दिया है।
ग्राहक घर बैठे कर सकते है कार की बुकिंग
इसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे (Customer sitting at home) ना सिर्फ कार की बुकिंग कर सकते है, बल्कि अपनी कार की सर्विस बुकिंग (Car service booking) भी करा सकते हैं। कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन (Balbir Singh Dhillon) ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकी को पेश करने में हमेशा आगे रही है। कंपनी के देशभर में अभी कुल 36 बिक्री केंद्र हैं।