जयपुर. बैंकों में भर्ती के लिए युवाओं को बड़ा मौका मिलने जा रहा है। अगस्त से अक्टूबर के बीच लगातार परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इस बार भर्ती परीक्षाओं में बड़ा बदलाव भी किया गया है। अब हर खंड को अलग-अलग निर्धारित समय में हल करना होगा। यानी अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन जैसे खंडों को जल्दी हल करके बचे समय का उपयोग दूसरे विषयों के लिए नहीं कर पाएंगे। यह बदलाव प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में किया गया है। एसबीआई तथा अन्य भर्ती संस्थाओं ने परीक्षा प्रारूप घोषित कर दिया है। इसके अनुसार गणित, बुद्धि परीक्षण और अंग्रेजी के कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रश्न तीन खंडों में होंगे। हर खंड को हल करने के लिए 20-20 मिनट मिलेंगे। निर्धारित अवधि के बाद प्रश्न पत्र हट जाएंगे। इसके विपरीत पहले इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटा मिलता था। परीक्षा प्रारूप में बदलाव से कटऑफ ऊपर जाने की बात भी कही जा रही है। हर विषय की अलग-अलग मेरिट हाई जाने की उम्मीद है।
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / बैंकों में भर्ती के लिए युवाओं को बड़ा मौका, बदल गए हैं नियम, परीक्षा देने से पहले जान लें नई शर्तें
Tags bank jobs banks new rules hindi news for bank hindi samachar rules in recruitment
Check Also
‘दिल से काम लीजिए’ की भावना के साथ आयोजित, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल के वर्ल्ड हार्ट डे मैराथन ने दिल की अच्छी सेहत की मुहिम को प्रोत्साहन दिया
बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में आयोजित एमसीआईएमएस मैराथन में 2,000 से अधिक प्रतिभागी …