जयपुर। कोविड-19 के चलते भारत के विद्यार्थी, स्कूल एवं शैक्षिक संस्थान प्रभावित हुए हैं। इस अवसर पर, भारतीय टेस्ट प्रिपरेशन संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) (Aakash Educational Services) ने जारी बंद का विद्यार्थियों के अध्ययन पर पडऩे वाले प्रभाव को कम करने के लिए अनेक उपाय किए हैं। आकाश की फैकल्टी हमारे लाइव टीचिंग मॉड्यूल, आकाश लाईव के माध्यम से पूरे देश में विद्यार्थियों से जुड़ी हुई है।
वर्चुअल क्लासरूम्स से अध्ययन
आकाश लाइव वर्चुअल क्लासरूम्स ( online Classrooms) द्वारा अध्ययन करा रहा है। रितेश अग्रवाल, सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड ने कहा, ‘आकाश ने विद्यार्थियों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, जैसे एनईईटी एवं जेईई (मेन और एडवांस्ड) की तैयारी करने में मदद करने के लिए लाईव ऑनलाईन क्रेश कोर्स लांच किए हैं। ये ऑनलाईन क्रैश कोर्स विद्यार्थियों की अंतिम मिनट की तैयारी को मजबूत कर उन्हें छोटी अवधि में ही तैयार करेंगे। विद्यार्थी इंटरैक्टिव एवं रोचक लाईव सत्रों द्वारा आकाश की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी के मार्गदर्शन में तैयारी कर सकेंगे।’