नई दिल्ली. सहकारी क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी इफको ने किसानों के लिए सोशल इ-कॉमर्स ऐप इफको आइ-मंडी और एक वेब पोर्टल शुरू किया है। इफको आइ-मंडी से 5.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इफको की सभी इ-कॉमर्स और डिजिटल गतिविधियां इफको आइ-मंडी प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेंगी। यह ऐप इफको के स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी इफको इ-बाजार लिमिटेड द्वारा सिंगापुर की प्रौद्योगिकी कंपनी आइ-मंडी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया गया एक नीतिगत निवेश है। कृषि उद्योग तथा मोबाइल/इंटरनेट प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के अनुभवी और पेशेवर लोग इससे जुड़े हुए हैं।
Tags hindi news for i mandi hindi samachar iffco i mandi imandi imandi hindi samachar
Check Also
ईकी के बढ़ते पदचिन्ह, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ ही विदेश में ओमान में व्यापार विस्तार की योजना
700 करोड़ रुपए के निवेश के साथ होगा विस्तार, यूएई, सिंगापुर और यूरोप में भी …