नई दिल्ली। कोरोनोवायरस के संकट के कारण क्लासरूम प्रोग्राम पर रोक लगने से विद्यार्थियों के सामने जेईई और एनईईटी जैसी कुछ कठिन प्रतियोगिता परीक्षाएं चुनौती बन गया था। इस क्षेत्र के अधिकांश संस्थानों ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने की नई राह बनाई। विद्यामंदिर क्लासेज (vidyamandir classes) ने वैश्विक महामारी के शुरू होने से पहले ही इसकी शुरुआत कर दी थी, क्योंकि संस्थान ने खुद का ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘वीएमसी गुरु बना लिया था।
रेगुलर क्लास बैच संचालित
वीएमसी (vidyamandir classes) के सीईओ विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि वीएमसी में विद्यार्थियों के सभी रेगुलर क्लास बैच अपने नियत समय से संचालित हैं। इनमें कोई विलंब या व्यवधान नहीं है। संस्थान के बेहतरीन शिक्षकों के लाइव ऑनलाइन क्लास से यह मुमकिन हो रहा है। मौजूदा रोक रहने तक लाइव ऑनलाइन क्लास चलेंगे और इसके बाद स्थिति सामान्य होने के साथ विद्यार्थी धीरे-धीरे क्लास वापस आएंगे। संस्थान ने यह भरोसा दिया है कि आगामी सप्ताहों में शुरू होने वाले सभी बैच ऑनलाइन लाइव डेलीवरी के माध्यम से नियत समय पर शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन लाइव क्लास को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है, जो हजारों की तादाद में इससे जुड़ रहे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं।