नई दिल्ली। टिकटॉक का एडूटॉक अभियान उपयोगकर्ता को ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिसके जरिए उसे टेक टिप्स से लेकर गणित के ट्रिक्स, फिटनेस दिनचर्या, डांस मुव, फोटोग्राफी पर टिप्स और अकादमिक तैयारी ‘देखने और सीखने का मौका मिलता है। इस अभियान के तहत शैक्षणिक सामग्री का निर्माण करने वाले टिकटॉक के क्रिएटर्स और इंस्टीट्यूशनल पार्टनर प्लेटफॉर्म पर फंडरेजिंग लाइव स्ट्रीम अभियान एवरी व्यू काउन्ट्स के साथ जुड़ गए हैं।
घर से सीखने का अवसर भी
यह एनजीओ संगठनों को कोविड-19 से राहत के प्रयासों में योगदान देगा, साथ ही उपयोगकर्ताओं के लर्न फ्रॉम होम के जरिए घर से सीखने का अवसर भी प्रदान करेगा। इन्फ्लुएंसर जैसे बीयर बाईसेप्स और डॉ अश्विन विजय तथा क्रिएटर्स जैसे फुक्सिनो और एड-टैक पार्टनर्स जैसे सीपी कोटा अपने विषयों जैसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, फिटनेस हैक्स एट होम, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कीबोर्ड लैसन आदि पर लाइव अपनी विशेषज्ञता को साझा करेंगे। इस साझेदारी के तहत टेडएक्स के प्रवक्ता जैसे नील मलिक (आर्कीटेक्स एवं बायो-डिजाइन रीसर्चर), बिनिश देसाई (निवेशक एवं सामाजिक उद्यमी) टिकटॉक के ऑफिशियल एडूटॉक हैण्डल पर लाइव होंगे।