नई दिल्ली। केएफसी इंडिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जरूरतमंद समुदायों में दस लाख सहायता पैकेट बांटने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि सहायता के ये पैकेट प्रवासी मजदूरों एवं दैनिक मजदूरों को दिए जाएंगे, जो इस संकट के दौरान अपनी आजीविका एवं भोजन प्राप्त करने का साधन खो चुके हैं।
समाज को अपना योगदान देना
यम फाउंडेशन के सहयोग से केएफसी इंडिया इन सहायता पैकेटों के लिए फंड देगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रबंधक समीर मेनन ने कहा कि समाज को अपना योगदान देना केएफसी के मु य नैतिक मूल्यों में से एक है। हम कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन समाज में ऐसे अनेक समुदाय हैं, जिनका इस लॉकडउन का बहुत प्रभाव पड़ा है। उन्हें अपने एवं अपने परिवार के लिए आवश्यक सामग्री, जैसे खाना आदि नहीं मिल पा रहा। उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा उन्हें पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने का मौका मिला है। दिल्ली, असम, बेंगलुर , मुंबई, झारखंड एवं अन्य राज्यों में जरूरतमंद समुदायों को सहयोग करने के लिए केएफसी ने रिस्पॉन्सनेट के साथ साझेदारी की है।