नई दिल्ली। पब्लिक एप एक लोकेशन आधारित सोशल नेटवर्क है जो लोगों को उनके गांवों और शहरों से कनेक्टिड रहने में मदद कर रहा है। कोविड विस्फोट के बाद पब्लिक एप को डाउनलोड करने की दर में 100 प्रतिशत का उछाल आया है। गौरतलब है कि पब्लिक एप के रोजाना 3 लाख डाउनलोड हो रहे हैं। पब्लिक एप के सह-संस्थापक व सीईओ अजहर इकबाल ने कहा कि राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में 1000 से अधिक राजनेताओं, प्रशासकीय अधिकारियों और स्थानीय (जिला) सरकारी विभागों जैसे पुलिस व चिकित्सा अधिकारियों ने भी इस एप को डाउनलोड किया है तथा इसके जरिए वे जनता तक पहुंच रहे हैं।
एप के माध्यम से समुदायों से जुड़े
सरकारी अधिकारी एवं राजनेता पब्लिक एप का उपयोग करके कोविड-19 से संबंधित फेक न्यूज व अफवाहों का मुकाबला कर रहे हैं तथा लोगों की शिकायतों को भी सुन रहे है ताकि सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। राष्ट्रीय व क्षेत्रीय राजनीतिक दल जैसे भाजपा, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया, जनता दल युनाइटेड, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस भी इस एप के माध्यम से समुदायों से जुड़े हुए हैं।