शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 11:15:03 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में अक्षय कुमार ला रहे है ‘तेरी मिट्टी’ गाना
Akshay Kumar is singing 'Teri Mitti' in honor of medical workers

मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में अक्षय कुमार ला रहे है ‘तेरी मिट्टी’ गाना

मुंबई। दुनियाभर में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में तेरी मिट्टी गाना लेकर आये हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोग अपने-अपने घर के अंदर रहने को मजबूर है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस संकट की घड़ी में भी अपना फर्ज निभाते हुए इस मुश्किल से लड़ रहे हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। डॉक्टर, नर्सेज, स्वास्थ्यकर्मी पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी इस जानलेवा महामारी से लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।

शुक्रवार को रिलीज होगा गाना

अक्षय, कोरोना से लड़ रहे मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में सॉन्ग तेरी मिट्टी लेकर आ रहे हैं। यह गाना कल रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने गाने का टीजर भी जारी किया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘किसी ने सही कहा है, मुश्किल के समय सिर्फ अपने साथ देते हैं और हमारे साथ इस मुश्किल में सबसे आगे हैं हमारे अपने डॉक्टर्स जो सफेद कोट में सैनिकों से कम नहीं है। देखिये तेरी मिट्टी ट्रिब्यूट कल 12.30 बजे हमारी तरफ से खास उनके लिए। ’

Check Also

'Vantara' saved three African elephants on Diwali

दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी

चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *